पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था कार सवार और फिर घाटी में लगी कार में Fire | sagar tv news |
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र की माढा घाटी में आज शुक्रवार की दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, इतना ही नहीं कार पलटने के साथ ही कार में आग भड़क गई। गनीमत रही की कार के ड्राइवर ने कार से निकलकर जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली। सड़क दुर्घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची रन्नौद पुलिस ने फायरबिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।
घायल ड्राइवर को रन्नौद के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बता दें कि कार सवार अपनी पत्नी को लेने अपनी ससुराल जा रहा था लेकिन वह रास्ते मेंसड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। कार चला रहे गिर्राज धाकड़ ने बताया कि वह शिवपुरी तहसील के रातौर गांव का रहने बाला है। आज वह अपने गांव से अपनी ससुराल गुरुकुदवाया अपनी पत्नी को लेने कार में सवार होकर निकला था।
इसी दौरान माढा की घाटी में उसकी कार के सामने अचानक से एक गाय आ गई थी। जिससे उसकी कार अनियंत्रित होकर घाटी में जाकर पलट गई। कार के पलटते ही कार में आग भड़का गई थी। उसने जैसे तैसे कार से निकलकर अपनी जान बचाई।
रन्नौद थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान का कहना है कि सूचना मिलते ही साथ में फायरबिग्रेड लेकर पहुंच गए थे। जिससे कार में भड़की आग को समय रहते बुझा लिया था। घायल को उपचार के लिए रन्नौद के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।