जीजा-साली में प्रेम प्रसंग, फिर साढ़ू भाई को किया रास्ते से अलग
एमपी के पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र से 18-19 मई को एक युवक का शव सड़क किनारे मृत अवस्था में मिला था। इस मामले में रैपुरा थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके जीजा को गिरफ्तार किया है। पन्ना एसपी साईं कृष्ण एस थोटा ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी और उसके जीजा ने मिलकर युवक को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था।
जिसकी वजह पत्नी और उसके जीजा के साथ लंबे समय से चल रहा प्रेम प्रसंग था। वहीं आरोपी जीजा की पत्नी की मौत हो चुकी थी। इसलिए उसने अपनी साली को प्रेम जाल में फंसाया और फिर पता चलने पर साली के पति को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 18-19 मई की रात को मोहन्द्रा रोड किनारे एक युवक शव मृत अवस्था में मिला था। युवक की शिनाख्त गंभीर उर्फ गुड्डू गौंड निवासी बीरमपुरा के रूप में हुई थी।