Sagar-कोई महिला प्रोफेसर की पल-पल की खबर उस तक भेज रहा था फिर अचानक..
सागर जिले के देवरी से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां एक महिला प्रोफेसर को वाहन ने टक्कर मार दी, जिनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है, घटना के बाद तरह तरह की चर्चाएं चल रही है, कहा जा रहा है प्रोफेसर डॉ. मनीषा शर्मा की जान लेने के उद्देश्य से उन्हें जान बूझकर टक्कर मारी गई है, क्यों की जिस वाहन से घटना हुई वह कॉलेज के बाहर ही काफी देर तक खड़ी रही थी,
प्रत्यक्ष दर्शियों का तो यह भी कहना है की इसी बाहन से एक एक लड़कीउतरकर कॉलेज में गई थी, जो महिला प्रोफेसर की रैकी कर रही थी, कॉलेज के बाहर खड़ी बोलेरो चालक को उनकी पल पल की जानकारी भेज रही थी ,जैसी ही मेडम छुट्टी के बाद कॉलेज गेट से बाहर निकली तो बोलेरो जोरदार टक्कर मारते हुए भाग गई, इस घटना का cctv भी सामने आया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर ही है
दरअसल बुधवर की शाम शासकीय नेहरू कॉलेज के गेट के बाहर प्रोफेसर मनीषा शर्मा के साथ हादसा हुआ है वह सागर आने के लिए बस पकड़ने की लिए जा रही थी लेकिन इसके पहले ही यह हादसा हो गया, और वह लड़की भी गायब हो गई, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियो के द्वारा बताई गई जानकारी में कितनी सत्यता है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पायेगा