सागर में बेटी के ससुराल गये पिता के घर में सोने, चांदी के जेवरात सहित नगदी ले उड़े चोर
एमपी के सागर जिले के खुरई शहरी थाना क्षेत्र के शास्त्री वार्ड में एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने सोना-चांदी के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। खुरई शहरी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में आए दिन छोड़ी-बड़ी चोरियों होना आम बात हो गई है। शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
कुछ दिनो पहले महूना जाट गांव में चार घरों में हुई चोरी का खुलासा तक नही हो पाया कि एक मामला फिर सामने आया है। शहर के शास्त्री वार्ड में एक सूने मकान में अज्ञात चोरो द्वारा सोना चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी कर लिए। पीड़ित का कहना है कि वह अपनी बेटी के ससुराल बनारस गए हुए थे। पड़ोसी का फोन आया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है।
मिलने के बाद वह खुरई आ गए। जब घर के अंदर जाकर देखा तो चार दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने घर की अलमारी, दीवान, सूटकेश, किचिन सहित घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। चोरी होने की आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने, चांदी के जेवरात सहित कुछ नगदी नही मिले, जिनकी कीमत 50 हजार रूपए है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान लेने के बाद जांच शुरू कर दी है।