सागर- इस सीजन रिकॉर्ड तोड़ गर्मी 44°C हुआ पारा, सड़के सूनी, अगले तीन दिन और भयानक
सागर में 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली दक्षिण-पश्चिमी हवा के कारण बुधवार को अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री का उछाल आया है। इसके साथ ही सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया है। बुधवार गर्मी के इस सीजन के सबसे गर्म दिनों में शुमार हो गया है। न्यूनतम तापमान में भी 2.8 डिग्री का इजाफा हुआ है। गुरुवार को सुबह से ही तेज गर्मी है और बादलों की आवाजाही बनी हुई है, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी मौसम शुष्क ही बने रहने के आसार हैं। आसमान पर बादलों की हल्की आवाजाही रहेगी।
स्थानीय स्तर पर कम दबाव का क्षेत्र बनने से गुरुवार को गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने और तेज हवा चलने की संभावना है। इससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। लेकिन रविवार तक दिन का पारा 42 से 44 डिग्री के आसपास ही बने रहने के आसार हैं। पिछले 15 दिन से सामान्य से नीचे चल रहा न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री ऊपर पहुंच गया। इससे रात के वक्त भी लोगों ने उमस वाली गर्मी महसूस की। स्थानीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 44.0 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हीट वेव चने की वजह से सावधानी बरतने की अपील की गई है उन्होंने कहा है कि इन दिनों में जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके धूप में निकलने की कोशिश ना करें तरल पदार्थ का सेवन करते रहें