Sagar-न्यू बस स्टैंड पर हज़ारों यात्री पानी को परेशान, गिने चुने मटकों से चल रहा काम, 10 दिन बाद नहीं सुधरे हालात
सागर के मुख्य बस स्टैंड और प्राइवेट बस स्टैंड को न्यू आरटीओ के पास शिफ्ट कर दिया गया है 10 दिन गुजर जाने के बाद भी यात्रियों के लिए अभी पर्याप्त सुविधाएं नहीं हो पाई हैं भीषण गर्मी के मौसम में गिने चुने मटके यात्रियों की प्यास बुझा रहे हैं लेकिन यहां रोजाना हजारों यात्री पहुंच रहे हैं जिनके लिए यह मटके ना काफी साबित हो रहे हैं,
बैठने के लिए कुर्सियां भी नहीं है पुरानी बस स्टैंड की जो कुर्सियां थी उन्हें निकाल कर ही नए स्टैंड पर लगाया गया है कुछ यात्रियों के बैठने के बाद बाकी के इधर-उधर घूमते रहते हैं वहीं आने जाने में जो परेशानी हो रही है वह अलग है यात्रियों का कहना है कि यहां पर खाने-पीने के लिए होटल दुकान नहीं है, कोई यात्री लंबा सफर करके यहां पहुंचता है तो वह जब तक शहर नहीं पहुंच जाता तब तक कुछ नहीं मिलता है अगर प्रशासन को शिफ्टिंग करनी ही थी तो पहले इंतजाम तो कर देते
हालांकि अधिकतर यात्री अब सिविल लाइन और मकरोनिया से ही बस में बैठने लगे हैं यहां से बैठने की वजह से उनका समय और किराया दोनों बच रहा है नहीं तो पहले बस स्टैंड किराया देकर जाओ वहां से बस शहर से होते हुए निकलती है इसमें 1 घंटे से अधिक का समय लग जाता है