गर्मी में ये पानी पीने से पूरा गांव बीमार,अब जान भी लेने लगा,स्कूल को बनाया अस्पताल | sagar tv
टीकमगढ़ जनपद पंचायत के नगारा गांव की हरिजन बस्ती में कुआं का दूषित पानी पीने से गांव के दर्जन से अधिक बच्चे और बडे लोग बीमार हो गए। जिसमें से दो दर्जन गभीर बीमारी मरीजों को जिला चिकित्सालय के आईसीयू , मेल मेडिकल वार्ड और फीमेल मेडिकल वार्ड में भारती का इलाज किया जा रहा है। वही गंभीर 6 बच्चों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं भागीरथी अहिरवार के 5 साल बच्चा राज की झांसी ले जाते समय मौत हो गयी।
दो छोटी लडकी जिला चिकित्सालय आईसीयू में भरती है । उल्टी दस्त की बीमारी फैलने की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम नगारा गांव पहुंची और 50 से जादा मरीज का गांव के ही स्कूल में टेंपरेचर अस्पताल बनाकर उनका इलाज किया जा रहा है। गांव की आशा कार्यकर्ता सरोज राजपूत ने बताया कि हरिजन बस्ती में कुंए का पानी पीने से पूरे मोहल्ला के लोग को उल्टी दस्त की बीमारी फैल गई है।
20 से अधिक मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती है। और एक 5 साल बच्चे की मौत हो चुकी है। डॉक्टरों की टीम मंगलवार को गांव में पहुंची है । वहीं जिला चिकित्सालय के डॉक्टर अनुज रावत ने बताया कि जिला चिकित्सालय के मेल फीमेल वार्ड और आईसीयू में लगभग 18 मरीज भर्ती है। जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं इलाज के लिए झांसी ले जा रहे, एक बच्चे की रास्ते में मौत हो चुकी है। मरिजो के परिजनों ने बताया कि कुआं का दूषित पानी पीने से यह बीमारी गांव में फैली है।