सागर-हीरो की इस गाड़ी का माईलेज सुना क्या,1 लीटर में 128 किमी ! | sagar tv news |
सागर जिले के बंडा में पहली बार माइलेज का कैंप कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हीरो कंपनी के 10 ग्राहकों ने हिस्सा लिया, और इसमें सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी के मालिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, बंडा श्रुति मोटर्स ने हीरो सुपर स्प्लेंडर xtec 125 cc गाड़ी माइलेज कैंप लगाया था,
जिसमें गाड़ी का एवरेज नापने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों द्वारा उन्ही की गाड़ी उन्ही से चलवा कर एवरेज नापा गया, जिसमें प्रथम गाड़ी का एवरेज 128 .6 प्रति लीटर माइलेज देने का दावा किया गया, माइलेज को इस तरह से मापा गया पहले 10 गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर ले जाकर फुल टैंक कराया, फिर 40 किलोमीटर गाड़ी को चलाया गया, जिसमे पहला दूसरा तीसरा नंबर पर गाड़ी को माइलेज निकाला गया, जिसमें पहले नंबर पर गाड़ी चलाने वाले मोहन आदिवासी ने 128.6 प्रति लीटर का माइलेज निकाला, दूसरे स्थान पर जगदेव यादव ने 128.3 का और तीसरे स्थान पर वीरेंद्र यादव ने 127.2 का एवरेज निकला, तीनों प्रतियोगियों को श्रुति मोटर संचालित मयंक जैन द्वारा पुरुष्कृत किया गया, खबर में बताया गया माईलेज कैंप में भाग लेने वाले लोगो के बतायेअनुसार लिखा गया है।