सागर में गुणवत्ताहीन भवन निर्माण,सरपंच सहित ग्रामीणों ने की शिकायत | sagar tv news |
एमपी के सागर जिले की खुरई के बसाहरी ग्राम पंचायत में उप स्वास्थ्य केद्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है। सरपंच सहित ग्रामीणों ने ठेकेदार पर भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया है। बता दें कि बसाहरी गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने भवन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर आपत्ति जता रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में भवन के गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने भवन की गुणवत्ता को लेकर असंतोष जाहिर करते हुए विभागीय अधिकारियों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की मांग की है। सरपंच अमरसिंह अहिरवार सहित ग्रामीणों का कहना है कि शुरू में जो भवन में ईंट लगाई गई हैं वह पुरानी बिल्डिंग की लगाई गई है और मटेरियल भी पुरानी बिल्डिंग से निकला हुआ डाला जा रहा है। पानी की तराई भी नहीं की जा रही है। घटिया सामग्री का उपयोग कर भवन बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत हम सभी लोग एसडीएम से करेंगे।