3 करोड़ 48 लाख की चरस लेकर जा रहे दो पुरुष और महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार | sagar tv news |
शिवपुरी की कोलारस थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमें उन्होंने चरस की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। कोलारस पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चरस की बड़ी खेप लेकर जयपुर जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस ने परोडा तिराहे पर नाकेबंदी कर जब वाहनों की चेकिंग की तो एक वाहन को रोककर उसकी चेकिंग की तो उसमें से 17 किलो से अधिक चरस बरामद की गई यह चरस नेपाल के जरिए बिहार लाई गई और उसके बाद उसे जयपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने चरस तस्कर अवधेश दास सहित एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मुखबर की सूचना पर पुलिस ने जब बाहनो की चेकिंग की तो पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई जिसमें 17 किलो से अधिक चरस पकड़ी गई इसकी बाजार कीमत 3 करोड़ 48 लाख रुपए से अधिक है पुलिस यह जांच कर रही है कि अवधेश इसके पहले भी कई बार चरण की सप्लाई कर चुका है और यह नेपाल के रास्ते चरण बिहार लता था और उसके बाद में इस चरक को कई जगह सप्लाई करता था।