Sagar-हल्की बारिश के बाद खुशनुमा मौसम का आनंद लेने झील किनारे पहुंचे लोग, नौका विहार भी किया
वैशाख के महीने में सूरज दिनभर आसमान से आग बरसा रहा है, तो शाम होते ही अलग तेवर देखने को मिलते हैं जिसमें बादल छाते हैं और हल्की बारिश हो जाती है जिसकी वजह से गर्मी से निजात मिल जाती है सोमवार को भी दोपहर में पर 41 डिग्री के ऊपर पहुंच गया और शाम को आसमान में काले घने बादल छाए गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकी और फिर हल्की बारिश देखने को मिली मौसम साफ होने के बाद शहर के लोग तालाब के किनारे खुशनुमा मौसम का आनंद लेने के लिए पहुंच गए जहां कई लोगों ने तालाब में नौका विहार किया
तो कई लोग घाट पर बैठकर लहरों को निहारते हुए नजर आए तो वही तालाब के किनारे पर बने पाथवे पर भी लोगों ने भ्रमण किया एलिवेटेड कॉरिडोर से भी तालाब के सुंदर नजारे देखें न्यूनतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है,
बता दें कि बुंदेलखंड में गर्मी का खूब प्रभाव दिखाई दे रहा है, सागर जिले में पिछले चार दिनों से पारा 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है सोमवार को रविवार की अपेक्षा तापमान 2 डिग्री तापमान कम भले रहा, लेकिन चुभन और गर्म हवाओ ने लोगों को घर के अंदर रहने पर मजबूर किया, शाम को मौसम बदलने पर लोग घूमते हुए नजर आए