Sagar - सिविल लाइन चौराहा बना अघोषित बस स्टैंड, यात्रियों का लग रहा जमावड़ा
सागर शहर से बाहर नए बस स्टैंड की शिफ्टिंग के बाद बसों की आवाजाही अब सिविल लाइन चौराहा से सीधे न्यू आरटीओ बस स्टैंड की ओर हो रही है। ऐसे में छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़ की ओर जाने वाले यात्री समय बचाने के लिए नए बस स्टैंड न जाकर सीधे सिविल लाइन से ही बस में बैठ रहे हैं। इसी प्रकार इन्हीं रूट की बसों से आ रहे यात्री भी यहीं उतर रहे हैं। ऐसे में यह अघोषित बस स्टैंड बन गया है।
हालांकि यहां पर यात्रियों को बैठने के लिए कोई जगह तय नहीं है। ऐसे में वे किसी पेड़ की छांव में तो किसी दुकान बाहर खड़े रहकर बसों का इंतजार करते रहते हैं। इनमें से कई ऐसे भी रहते हैं, जिन्हें उनके परिजन अपने वाहनों से छोड़ने आते हैं। ऐसे में उनके वाहन भी यहां पर बढ़ जाते हैं। ऐसे में यहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनती है। 42 - 43 डिग्री तापमान में भी बड़ी संख्या में यात्री बसों का इंतजार करने यहां जमा रहे।
पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां से नए बस स्टैंड जाओ और वापस घूमकर यहीं आओ, ऐसे में आधे से एक घंटे का समय बेकार करने से अच्छा है यहीं से बस पकड़ लो। वहीं इसकी वजह से बड़ी संख्या में ऑटो भी यहां पर घूमते रहते हैं यात्रियों को बैठने और उतरने के बाद बसों के आगे पीछे खड़े हो जाते हैं जिसकी वजह से जाम जैसे हालात बनी रहती हैं जब से बस स्टैंड शिफ्ट हुआ है रोजाना के यही हाल हो गए हैं