Sagar-भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन पर रक्तदान का नया रिकॉर्ड बना, तीन दिन में 1425 यूनिट रक्त हुआ एकत्र
सागर में रक्तदान का नया रिकॉर्ड बना। पूर्व गृह मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर के तीसरे दिन 625 रक्त वीरों ने रक्तदान किया, तीन दिवसीय शिविर में कुल 1425 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, यह पिछले साल लगे शिविर से ज्यादा है, पिछले साल 1374 यूनिट रक्त एकत्र हुआ था, यानी पूर्व मंत्री सिंह के जन्मदिन पर रक्तदान के लिए पिछले साल से भी ज्यादा संख्या में लोग ब्लड डोनेट करने आए। पिछले साल की तुलना में 51 यूनिट ज्यादा रक्त डोनेट हुआ। सोमवार को मंत्री सिंह के जन्मदिवस पर होटल दीपाली पैलेस परिसर में शाम 7 बजे से होने वाले रक्त अर्पण समारोह में यह संग्रहित रक्त ब्लड बैंकों को सौंपा जाएगा। जन्मदिन मनाने की इस सेवाभावी पहल को लेकर जिलेभर की स्वयंसेवी , सामाजिक संस्थाएं और गणमान्य जन इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सिंह का नागरिक अभिनंदन करेंगे। पूर्व मंत्री के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर की यह परंपरा कोविड काल को छोड़कर विगत 9 वर्षों से जारी है। सभी शिविरों को मिलाकर अब तक 11 हजार 125 यूनिट रक्तदान हुआ है। इतने रक्त से 33663 जीवन बचाए जाने की क्षमता है।
बामोरा परिवार से सत्येंद्र सिंह, लखन सिंह, अशोक सिंह बामोरा, नरेंद्र सिंह, पप्पू भैया, नरेन्द्र सिंह बामोरा, रूद्रप्रताप सिंह, अभिराज सिंह, राजकुमार सिंह सहित अनेक सदस्यों ने शिविर की व्यवस्थाएं संभाली। रक्तदाताओं का आभार जताते हुए प्रमाण पत्र दिए।
दोनों सभा कक्ष में सभी रक्तदाताओं से युवा नेता अभिराज सिंह, के साथ महापौर संगीता सुशील तिवारी सूर्यांश तिवारी और रिशांक तिवारी ने मिलकर उनका आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने कहा कि भूपेंद्र भैया के जन्मदिन पर हर बार की तरह इस बार भी रक्त शिविर का आयोजन किया गया, भूपेंद्र भैया का जन्मदिन तो एक बहाना है जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है भूपेंद्र भैया हमेशा कहते हैं नर की सेवा ही नारायण की सेवा है,