पुलिस ने सवा करोड़ कीमत के खोए मोबाइल लौटाए ,लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान | sagar tv news |
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पुलिस ने सैकड़ों चेहरों पर मुस्कान लौटाने का काम किया है. ये वे लोग हैं, जो कहीं चोरी तो कहीं गलती के शिकार हुए हैं, जिनके मोबाइल फोन कभी चोरों के हाथ लगे तो कुछ लोगों के मोबाइल फोन गुम हुए थे. ऐसे ही सैकड़ों फोन पुलिस ने पिछले 3 महीने में ढूंढ निकाले हैं बरामद कर लिए हैं और रविवार को ये बरामद किये मोबाइल वापस लौटाए हैं.
किसी को दान में लाखों रुपए दिए जाएं तो भी दुख नहीं होता है, लेकिन जेब से अगर एक रुपया भी गिर जाए तो दिमाग टेंशन में आ जाता है, तो सोचिए जब किसी का मोबाइल फोन जिसके बिना लोग एक पल नहीं रह पाते, चोरी हो जाए लूट लिया जाए यह गलती से कहीं गुम हो जाएं तो क्या बीतेगी और ऐसे ही सैकड़ों लोग हर रोद इन घटनाओं का शिकार होते भी हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने ऐसे ही सैकड़ों लोगों की मुस्कान रविवार को लौटाने का काम किया है. ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में ऐसे ही 501 मोबाइल फोन उपलब्ध कराए हैं. जो किसी से चोरी तो किसी से गुम हुए थे. इन सभी मोबाइल को पुलिस और सायबर सेल ने बीते तीन महीने में ढूंढकर बरामद किया है. ये मोबाइल फोन रविवार को उनके मालिकों को लौटाए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने धर्मवीर सिंह कहते हैं कि आज के समय में मोबाइल फोन बहुत ही जरूरी चीज हो गई है और उसका उपयोग लगभग सभी करते हैं. ऐसे में इन स्मार्ट फोन का गुम जाना एक ऐसी प्रक्रिया हो गई है. जिससे लगभग हर कोई गुजरता ही है.