कलेक्ट्रेट की नजूल शाखा में लगी Fire,राजस्व दस्तावेज जलकर हुए खाक
कलेक्ट्रेट की नजूल शाखा में लगी Fire,राजस्व दस्तावेज जलकर हुए खाक
कलेक्ट्रेट की शाखा में लगी आग दो फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
एमपी के शिवपुरी में स्थित कलेक्ट्रेट परिषर के कई विभागों के कक्ष में आज शनिवार की रात आग भड़क गई। इसका पता अधिकारियों सुबह 5 बजे लगा। जब तक प्रशासन जागा और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए तब तक कई विभागों के रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए।मुख्य नजूल शाखा के राजस्व दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं।बतादें कि आग लगने का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। वहीं विभागों के रिकॉर्ड में आग लगने को सुनयोजित माना जा रहा है तो वहीं आगजनी की इस घटना को शॉर्टशर्किट से भी जोड़कर देखा जा रहा है।जानकारी के मुताबिक कलेक्ट्रेट की नजूल शाखा, शिकायत शाखा, भू-अर्जन शाखा, नाजिर शाखा, स्टेशनरी के कक्षों में आग लगी हैं। इस शाखाओं में रखे संबंधित सभी रिकॉर्ड आग की चपेट में आने से जल गए हैं।
इस मामले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी का कहना कि आग नजूल शाखा के कुछ हिस्सों में लगी है। भू-अर्जन के हमारे रिकार्ड सुरक्षित है। कुछ रिकार्ड हमारा आन लाइन है जिसे हम वापिस ले सकते हैं। करीब पांच छह कमरों में आग लगी थी, जो फायर ब्रिगेड,नगर पालिका कर्मियों और एसडीआरएफ की मदद से बुझ गई है।आग कैसे लगी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। हम एडीएम साहब की अध्यक्षता में एक टीम बनाएंगे जो पूरे मामले की जांच करेगी कि रिकार्ड कैसे जला।