सागर-पुलिया से फिसला ट्रैक्टर, फिर स्थानीय लोगो ने बढ़ाये हाथ
नजर हटी दुर्घटना घटी पुलिया से फिसली ट्रैक्टर-ट्राली
सागर-पुलिया से फिसला ट्रैक्टर, फिर स्थानीय लोगो ने बढ़ाये हाथ
सागर के कनेरा देव् में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, यहां एक ईंटो से भरा ट्रेक्टर ट्राली अनियत्रित होकर पलट गए, ड्राईवर ने मुश्किल से अपनी जान बचाई, घटना के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई, घटना कनेरा देव् के सरकारी स्कुल के पास की है जहां सकरी पुलिया को पार करते समय हादसा हो गया है, बताया जा रहा ह की छोटी पुलिया होने की वजह से यहां आए दिन हादसे होते रहते है, हादसे का शिकार ट्रेक्टर कमलेश नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा ह जो ईंट लेकर कनेरा आया था लेकिन ट्रेक्टर पलटने से काफी नुकसान हुआ है घटना के बाद मालिक भी वहां पहुंच गया था जिसने दूसरे वाहन में ईंटो को शिफ्ट कराया, इसके बाद उसे पुलिया से बाहर निकलवाया, स्थानीय लोगो का कहना है की यहां ठेकेदार के दवरा सकरी सड़क और पुलिया बनाई है जिसकी वजह से हादसे हो रहे।