सागर में धामोनी वाले बाबा का उर्स शुरू,रात UP के कव्वालों में होगा कव्वाली और गजलों का मुकाबला
सागर में कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इश्हाक बली शामी उर्फ बाबा बालजति शाह रह. अलैह धामोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स शुरू हो गया है। पहले दिन दरगाह पर संदली चादर पेश की गई। उसके बाद तबर्रुक (प्रसाद) का वितरण किया गया। संदली चादर सदर बाजार 12 मुहाल चौराहे से प्रारंभ हुई,
जो सदर क्षेत्र में भ्रमण कर दरगाह शरीफ धामोनी के लिए रवाना हुई। बाबा की दरगाह पर संदली चादर पेश होने के साथ ही सालाना उर्स शुरू हुआ। बाद में नमाज इशा मीलाद शरीफ हुई। दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष काजी खान बहादुर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धामौनी वाले बाबा का सालाना उर्स का कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक और उर्स कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में होगा।
शनिवार की रात 9 बजे कव्वाली प्रोग्राम का शुभारंभ होगा। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल उमर दराज साबरी कव्वाल पार्टी बिजनौर उप्र और नाजिम ताज साबरी कव्वाल पार्टी कलियर शरीफ के बीच पूरी रात कव्वाली और गजलों का शानदार मुकाबला होगा। इस दौरान सागर समेत आसपास के लोग उर्स में शामिल होने और कव्वालों का मुकाबला देखने पहुंचेंगे। उर्स 19 मई तक चलेगा।