सागर में किन्नरों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की,दूसरे गुट के किन्नरों पर लगाए आरोप | sagar tv news
सागर की इतवारी टौरी वल्लभनगर वार्ड में रहने वाले किन्नरों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती आवेदन सौंपा है। उन्होंने आवेदन में किन्नरों की गुरु किरण बुआ को बेहोशी की दवा पिलाकर उनके घर से नकद और गहने चोरी करने का आरोप लगाया है। दूसरे गुट के कुछ किन्नरों के नाम पुलिस को बताए हैं। मामले में एसपी अभिषेक तिवारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गुरु किरण बुआ निवासी इतवारी टौरी वल्लभनगर वार्ड ने बताया कि 9 मई को मैं अपने घर पर थी। वहां पर मेरे पास किन्नर रानी, तनू, मौना आए। उन्होंने षड्यंत्र पूर्वक मुझे चाय में बेहोशी की दवा पिला ली। मेरे बेहोश होने के बाद वे मेरे घर से 5 लाख नकद, सोने झुमकी, सोने का मंगलसूत्र लेकर भाग गए। मैंने दूसरे दिन देखा तो पता चला। जिसके बाद मैंने किन्नर रानी, तनू, मीना को फोन किया तो वह लोग आने का बोल रहे है और आ नहीं रहे हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हैं। गुरु किरण बुआ ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त किन्नर घर से चोरी करके गए हैं और अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए।