सागर के सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर शहर से बाहर करें-निगमायुक्त
सागर की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ने की नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने मुहिम चालू की है। जिसमें नगर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर अन्यत्र छोड़ने के लिए अतिक्रमण प्रभारी को निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ जिन व्यक्तियों ने अपने निजी मवेशियों को सड़कों पर छोड़ दिया जाता है।
और उन मवेशियों ने किसी व्यक्ति को क्षति पहुंचाई जाती है, तो उस मवेशी मालिक को चिन्हित कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जावेगी । सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु और उनके नागरिकों को चोटिल करने की घटनाओं को देखते हुए नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते को निर्देश दिए हैं।
कि वह शहरों में घूमने वाले आवारा पशु को पकडकर गौ शालाओं में या नगर के बाहर छोड़ें और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहे। जब तक की सड़कों पर आवारा पशु दिखते हैं। ज्ञातव्य हो कि सागर नगर पशु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है इसलिए सड़कों अगर पशु घूमते पाए जाते हैं। तो संबंधित पशु मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने 19 आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा है।
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। जिसके तहत पुराने बस स्टैंड , संजय ड्राइव, मेडिकल कॉलेज और डिग्री कॉलेज के मुख्य मार्गों से 19 मवेशियों को पकडकर नगर निगम के वाहन से सिहोरा गौशाला भेजने की कार्रवाई की गई।