सागर के कटरा नमक मंडी स्थित पोस्ट ऑफिस के पास डीपी में अचानक लगी फायर
सागर में भीषण गर्मी की दौर में कही भी आग लग जाये ये तो आम बात हो गई है ,पर अचानक अगर डीपी में आग लग जाये तो वहां मौजूद लोग भयभीत हो जाते है ऐसा ही हुआ सागर के कटरा नमक मंडी स्थित पोस्ट ऑफिस और सेंट्रल बैंक के पास के डीपी में अचानक आग लग गई।
आग लगने का कारण बताया जा रहा है कि दो कबूतर के लड़ने से ये शॉर्ट सर्किट हुआ लोगों ने इसकी सूचना विद्युत मंडल को दी। विद्युत मंडल ने अपनी टीम के साथ इसको सुधारने का काम किया। लगभग 30 मिनट बाद लोगों को इस भीषण गर्मी के दौर में बिजली आने से राहत महसूस हुई।
दरअसल शाम 6:15 के करीब अचानक नमक मंडी स्थित सेंट्रल बैंक के यहां लगी डीपी में आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप का माहौल हो गया।आग लगने का कारण बताया जा रहा है कि दो कबूतर के लड़ने से ये शॉर्ट सर्किट हुआ हलाकि विद्युत मंडल ने इसका सुधार कार्य करने में तेजी दिखाई और गर्मी से लोगों को राहत पहुंचे।