गर्मी के मौसम में पेयजल संकट को लेकर महिलाओं का चक्काजाम
गर्मी का मौसम आते ही पेयजल संकट गहराता जा रहा है. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल की किल्लत होने लगी है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी नलकूप और कुओं पर पानी के लिए महिलाओं को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है. शहर महिलाओं ने खाली मटके रखकर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरहसल ग्वालियर में पेयजल समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने किया चक्का जाम, महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर वाहनों की आवाजाही राेकी, यह चक्काजाम पाताली हनुमान के पास किया गया है। यह प्रदर्शन शहर के हजीरा थाना इलाके में किया गया। जहां थाना इलाके की पुलिस भी पहुंची। पेयजल को लेकर महिलाओं ने सड़क पर खाली मटके और बर्तन लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं से समझाइश कर जाम खुलवाया।