सागर-पुलिस के मुखबिर को सस्ती कीमत में बेच रहा था बाइक फिर घर से धराया | sagar tv news |
सागर जिले की गढ़ाकोटा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है उन्होंने बीच बाजार से चोरी हुई मोटरसाइकिल को चार दिन के अंदर बरामद कर लिया है साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है घटना 12 तारीख की है जहां इमलिया निवासी एक व्यक्ति बाइक लेकर बाजार करने के लिए आया था उसने बाइक पालिका बाजार में लगा दी और फिर खरीदारी करने के लिए लग गया था खरीदारी कर कर जब मैं वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी उसने आसपास बाइक की तलाश की लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला घंटे दो घंटे तक जब बाइक का सुराग नहीं मिला तो वह गढ़ाकोटा थाने पहुंचा और बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखवाई इसके बाद पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया 15 तारीख को एक व्यक्ति सस्ते दामों में बाइक बेचने के लिए घूम रहा था मुखबिर को इसकी सूचना मिल गई और पुलिस को दे दी जब पुलिस ने गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के कुमेरिया निवासी यशवंत कुर्मी को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया चोरी की गई बाइक को उसके घर से जप्त किया गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया की चोरी की घटना मिलने के बाद ही उसकी तलाश के लिए हम लोगों ने तंत्र सक्रिय कर दिया था जिसकी वजह से जल्द ही इस बाइक को जप्त कर लिया गया है