सागर में दोनों न्यू बस स्टैंड पर अब तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर
सागर में दोनों न्यू बस स्टैंड पर अब तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर
सागर में दोनों न्यू बस स्टैंड पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
सागर में 13 मई से नये आरटीओ कार्यालय के बाजू में प्रारंभ हुए बसस्टैंड क्रमांक 1 और लेहदरानाका के पास बस स्टैंड क्रमांक 2 पर यात्रियों ,चालक -परिचालक और बस स्टैंड पर आने वाले नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं और उनकी सुरक्षा के लिए सारे जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। ताकि उन्हें सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा की भी व्यवस्था मिले। नवनिर्मित दोनों बसस्टैंड पर की गई सुविधाएं और सुरक्षा की व्यवस्था का नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुचारू और सुव्यवस्थित बनी रहे इसकी लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए ।
न्यू बस स्टैंड पर यात्रियों का अपने सामान के साथ आना-जाना होता है। इसलिए यात्रियों के साथ-साथ उनके समान की सुरक्षा और पूरे बस स्टैंड पर की गई। व्यवस्थाओं और सुरक्षा पर निगरानी हेतु बस स्टैंड क्रमांक एक और दो में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को ऐसे स्थान पर लगाया गया है, जहां से पूरा बस स्टैंड कैमरों की नजर में रहे। हर गतिविधि पर निगरानी रखने का कार्य बस स्टैंड के साथ-साथ इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से भी 24 घंटे किया जाएगा। ताकि किसी भी व्यक्ति द्वारा बसस्टैंड की व्यवस्थाओं को क्षति पहुंचाने या असामाजिक तत्वों के क्रियाकलापों की निगरानी हो ।
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने ,सुलभ कांप्लेक्स की व्यवस्था ,बस स्टैंड की सुरक्षा के लिए बनाई गई है बाउंड्री वॉल,दोनों बस स्टैंड पर उपलब्ध रहेगी आकस्मिक चिकित्सकीय सुविधा,यात्रियों के लिए पीने के पानी के लिए वाटर कूलर लगाए गए,आने-जाने वाली बसों की जानकारी हेतु अनाउंस सिस्टम, कंट्रोल रूम बनाया,बस स्टैंड पर सफाई हेतु सफाई कर्मी रहेंगे मौजूद। संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुचारू और सुव्यवस्थित बनी रहे इसकी लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए ।
इसी दौरान निगम आयुक्त भी बसस्टैंड की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर रहे थे तो उनकी नजर श्री देवेंद्र कुमार जैन पर पड़ी जो अपनी नातिन के साथ भोजन कर रहे थे , निगमायुक्त ने उनके पास जाकर हाल-चाल जाना और बसस्टैंड की व्यवस्थाओं के संबंध में उनसे पूछते हुए सागर आने का कारण जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि वह नातिन का पेपर दिलाने सागर आए हैं जो मकरोनिया में स्थित है तो उन्होंने उस कॉलेज तक जाने के संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा से जाएंगे ,यह सुनकर निगमायुक्त ने ई रिक्शा को बुलाकर नातिन और उसके दादाजी को मकरोनिया तक पहुंचाने की व्यवस्था की