41 लाख राबरी मामले में बैंक कर्मचारी ने दो दोस्तों के साथ रची थी साजिश,मिली सफलता 3 धरे गए
एमपी के दमोह में फतेहपुर मध्यांचल ग्रामीण बैंक में कल रात हुई लूट की वारदात में पुलिस को कुछ ही घण्टो के भीतर बड़ी सफलता मिली है जब पुलिस ने वारदात के तीन आरोपियों को धर दबोचने के साथ लूटी गई 41 लाख की रकम भी बरामद की गई है। कल यानी मंगलवार की शाम फतेहपुर के मध्यांचल ग्रामीण बैंक में हथियारों की नोक पर बैंक से 40 लाख रुपये लूटने की वारदात सामने आई थी, इस घटना में बैंक के कर्मचारी ने पुलिस को बताया था कि पांच नकाबपोश लुटेरे उसे बंधक बनाकर बैंक से केश लूट ले गए हैं।
सनसनीखेज इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी थी जिसके बाद दमोह एसपी और सागर रेंज के डीआईजी ने फतेहपुर में केम्प किया और जिले भर की पुलिस को इस के आरोपियों तक पहुंचने के लिए तैनात किया। बुधवार की सुबह पुलिस ने बड़ा खुलासा किया ।
एसपी श्रुत कीर्ती सोमवंशी ने खुलासा करते हुए बताया कि जिस बैंक कर्मचारी ने लूट की रिपोर्ट की थी उसी ने इस साजिश को रचा था और गाँव के ही दो दोस्तों के साथ उसने फ़िल्मी स्टाइल में बैंक राबरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने गहरी पूँछतांछ के बाद मुख्य आरोपी बैंक कर्मी की निशानदेही पर उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया और सुबह होते होते तक तीनो से अपराध कबूल भी करा लिया है। पुलिस ने लुटी गई 41 लाख से ज्यादा की रकम भी बरामद कर ली है।