मिलिट्री ट्रक,कार,बस और दो की नहीं पहुंचे घर ,12 से अधिक पहुंचे अस्पताल
मिलिट्री ट्रक,कार,बस और दो की नहीं पहुंचे घर ,12 से अधिक पहुंचे अस्पताल
मिलिट्री ट्रक,कार,बस दो की नहीं पहुंचे घर
एमपी के राजगढ़ जिले के NH 52 पर भोपाल रोड पर पीलूखेड़ी गाँव के पास यात्री बस और भारतीय सेना के ट्रक और क्रेटा कार की भीषण भिड़ंत हो गई इस हादसे में बस क्लीनर समेत एक यात्री की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग इस हादसे में घायल होगये घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 10 बजे पीलूखेड़ी गांव के समीप धागा फैक्ट्री पास भारतीय सेना का ट्रक,क्रेटा कार बस इन तीनों वाहनों में जबरदस्त भीषण टक्कर हो गई जिससे तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है इस हादसे में बस क्लीनर सहीत एक यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई 12 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हो गए लोगों को मिलिट्री के जवान उपचार के लिए अस्पताल लेगये घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है जानकारी मिली बस का क्लीनर खत्म हो गया कुछ सेना के जवान भी गंभीर है जिन्हें भोपाल इलाज हेतु लेकर गए भगवान से प्रार्थना करते हैं जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो बस में सवार यात्री देवराज राजपूत ने बताया कि भोपाल की ओर से आर्मी की गाड़ी आ रही थी नरसिंहगढ़ की ओर से बस भोपाल की ओर जा रही थी एक क्रेटा कार डिवाइडर पर चढ़ गई जिससे इन गाड़ियों में भिड़ंत हो गई घायल मिलिट्री के जवानों को गाड़ी में से हमने निकाला दो घायल जवान को हमने गाड़ी से भोपाल भिजवा दिया वही इस पूरे मामले कुरावर थाना प्रभारी मेहताब सीह ने बताया की आज सुबह सूचना प्राप्त हुई पीलूखेड़ी बस और मिलिट्री वहान का एक्सीडेंट हो गया है मैं बल के साथ घटना स्थल पहुंचा देखा तो एक मिलिट्री वाहन एक क्रेटा कार और एक यात्री कमला बस इन तीनों का आपस में एक्सीडेंट हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई करीब 10 से 12 लोग घायल हुए हैं जो इलाज हेतु विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है आगे जो भी होगा जांच के बाद बता पाऊंगा क्लियर कर रहे हैं जाच जारी है,