भाजपा नेता को लेकर आई बुरी खबर, महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे
रायसेन जिले से एक बुरी खबर सामने आई है, जहां खड़ी कार को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार का निधन हो गया। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे की है। किरार उज्जैन से विदिशा अपने घर जा रहे थे। रायसेन के सांची मार्ग पर खनपुरा के पास उनकी कार पंचर हो गई।
वे सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर स्टेपनी निकाल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे कार रोड से नीचे खाई में गिर गई, सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुँची थी वे उन्हें अस्पताल भी ले गए लेकिन डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ में शौक की लहर है पूर्व मुख्यम्नत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं ने संवदनाये व्यक्त की है