Sagar-भीषण गर्मी से हथनी हुई परेशान ! पानी में करने लगी अठखेलियां...
सागर में सूरज आसमान से आग बरसा रहे है, तापमान 41 डिग्री के ऊपर जा रहा है, जिससे इंसान तो ठीक जानवर भी बैचैन नजर आ रहे है, ऐसे ही गर्मी से बचने के लिए हथनी लक्ष्मी की पानी से अठखेलियाँ करते हुए कुछ वीडियो सामने आये है, जिसमे गर्मी से निजात पाने कभी वह खुद के ऊपर पानी की बौछारें मारती है तो कभी महावत उसे पाईप से नहलाते दिखाई देता है, हथनी लक्ष्मी की यही अदा लोगो को पसंद आती है, लक्ष्मी की अठखेलियां को देखकर हर किसी का दिल खुश हो जाता है.
सागर के ढाई सौ साल पुराने वृंदावन बाग़ मंदिर में गज परम्परा के तहत यह हथनी रहती है, इसको लेकर चंद्रभान महावत बताते है कि हथनी जब भी पानी पीने जाती है तो रास्ते से निकलने वाले लोग उसे देखने के लिए ठहर जाते हैं. जैसे ही वह नहाना शुरू करती है तो अपने फोन से वीडियो बनाते हैं. हथनी का स्वभाव काफी शांत है. कई बार लोग उसके पास भी जाकर वीडियो बनाते हैं.उसके साथ सेल्फी लेते है उसको अपने घर से या बाजार से लाकर फल सब्जी भी खिलाते हैं.
चंद्रभान महावत साल 2018 से मंदिर से जुड़े हुए हैं. तब से ही हथनी को चला रहे हैं. उसे जंगल घूमने ले जाते हैं. बाजार में भी जाती है. अभी गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है, तो इन जानवरों के लिए पानी काफी प्रिय होता है. दिन में दो-तीन बार इसको पानी पिलाते हैं. यह खुद पर पानी की बौछारें डालने लगती है. खास तौर पर दोपहर के समय रोजाना 1 घंटे तक पानी में ऐसे ही नहाती है, ताकि गर्मी से निजात मिल सके. हथनी करीब 20 साल से यहां पर है. पहले तालाब में पानी पिलाने के लिए ले जाते थे, लेकिन अभी मंदिर ट्रस्ट समिति के द्वारा ट्यूबवेल कराया गया, जिसमें भरपूर पानी निकला है. अब हथनी लक्ष्मी को इसी ट्यूबवेल से पानी पिलाया जाता है, जिसमें वह पानी पीने से पहले खुद की सूंड से अपने ऊपर बौछार मारती है.