समर कैंप के आठवें दिन खेल के साथ छात्राओं को कराया गया ध्यान | sagar tv news |
टीकमगढ़ शहर के पुलिस लाइन में स्कूल के छात्राओं को खेल संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षण देने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग म.प्र के साथ जिला पुलिस और प्रशासन के सहयोग से समर कैंप का आयोजन 4 मई से 2 जून तक किया जा रहा है। समर कैंप में स्कूल के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेकर खेल की विभिन्न गतिविधियों को सीख रहे हैं।
समर कैंप में शहर के 500 से अधिक छात्र एवं छात्राएं भाग ले कर आउटडोर गेम्स में फुटबॉल , एथलेटिक्स, सॉफ्टबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, टेनिस , योगा के साथ इनडोर एक्टिविटी में पेंटिंग ,मेहंदी, जुम्बा, डांस जूडो कराटे और इंग्लिश स्पीकिंग में भाग ले रहे हैं। समर कैंप 8 वे दिन खेल के साथ साथ ध्यान के वारे में हार्टफुलनेस के टीचर ने मेडिटेसन करया गया।
बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप लगाकर पुलिस लाइन में खेलो से संबंधित विभिन्न गतिविधियां सिखाई जा रही हैं। साथ में बच्चों के लिए सुबह जलपान के साथ अन्न सुविधाएं की व्यवस्था की गई है।