एमपी में जोरदार बारिश शुरू ,कई इलाकों में तेज बारिश
एमपी में जोरदार बारिश शुरू ,कई इलाकों में तेज बारिश
झमाझम बारिश का दौर जारी कई इलाकों में तेज बारिश
एमपी के शाजापुर में दोपहर बाद से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और शाम होते होते जोरदार बारिश शुरू हो गई। जिले के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। शाजापुर में अभी भी झमाझम बारिश का दौर जारी रहा. बारिश के कारण पूरे शहर की बिजली भी गुल है। बिजली की गरज चमक के साथ 69 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चली है. वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.6डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश से मौसम में ठंडक घुली है और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो तीनों में बारिश की संभावना बनी हुई है। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। तीन दिन तक जिले में बारिश की संभावना बनी रहेगी।