दुर्लभ काला तेंदुआ पेड़ पर दिखा,पर्यटक हुए रोमांचित,पेंच नेशनल पार्क में कैमरे में कैद किया नजारा
एमपी के सिवनी जिले के पेंच राष्ट्रीय उद्यान के कोर एरिये में पर्यटकों गुरुवार को सफारी के दौरान दुर्लभ काला तेंदुआ नजर आया है। इसे देखकर पर्यटक काफी रोमांच से भर गए और उसकी तस्वीर कैमरे में कैद कर ली। यह काला तेंदुआ पेंच में बघीरा के नाम से विख्यात है।
गुरुवार सुबह की सफारी के दौरान पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट से सफारी के लिए प्रवेश करने वाले पर्यटकों को यह दुर्लभ काला तेंदुआ दिखाई दिया। लंबे समय के बाद अचानक नजर आए इस काले तेंदुए को देख कर पर्यटक काफी रोमांचित हो गए। पेंच नेशनल पार्क में सैलानी प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेने आते हैं। जहां उन्हें बाघ, तेंदुआ, हिरन, बारासिंघा सहित कई वन्य प्राणी देखने को मिल जाते हैं।
पेंच नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह पर्यटक सफारी कर रहे थे। जिन्हें पेड़ पर बैठा हुआ काला तेंदुआ दिखाई दिया। पेंच में सफारी करने आने वाले लोगों को कई वन्य प्राणी देखने को मिल जाते हैं। जिन्हें देखकर लोग आनंदित हो जाते हैं।