MP | एक साथ तीन दुकानों में लगी Fire ,सेलून, जूस और पान ठेले का लाखों का सामान खाक
मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ आगजनी की घटनाएं भी बढ़ गई है। प्रदेश के किसी न किसी जिले से आगजनी की खबरें रोज आ रही है। इसी कड़ी में खरगोन में आगजनी की तीन घटनाएं सामने आई है। तीन दुकानों में एकसाथ आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।
जानकारी के अनुसार खरगोन शहर के बिस्टान रोड़ तिराहे पर मुख्य मार्ग स्थित तीन दुकानों में एक साथ भीषण आग लग गयी। इस घटना में तीनों दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। जिन दुकानों में आग लगी है उसमें जूस, सेलून और पान दुकान शामिल है।
सूचना पर पहुंचे दमकल ने आग पर किसी तरह काबू पाया। शार्ट-सर्किट से आगजनी का अंदेशा जताया जा रहा है। दुकानदार प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी जूस दुकान है, पड़ोस में अज्जू की सेलून और जितेंद्र की पान दुकान है। दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। यहां पहुंचकर देखा तो तीनों दुकानों में आग की लपटें उठ रही थी।
प्रदीप ने अंदेशा जताया है कि संभवतया शार्ट- सर्किट से आग लगी होगी। दुकानदारों के मुताबिक लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान सेलून दुकान को पहुंचा है।