MP | भाजपा के मध्यप्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू को सीएम ने दी श्रद्धांजलि
भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के आकस्मिक निर्धन पर भाजपा में शोक की लहर,गोविंद मालू की बुधवार रात हार्ट अटैक से हुई थी मौत, गुरुवार को उनके ग्रेटर ब्रजेश्वरी निवास सर रीजनल पार्क मुक्तिधाम तक निकली शव यात्रा,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे इंदौर जहा उन्होंने स्वर्गीय गोविंद मालू के बेटों से मिलकर उन्हें सत्ववाना दी।
मुख्यमंत्री ने स्व गोविंद मालू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव का काम गोविंद मालू जी देख रहे थे और वह धार का पूरा काम देख रहे थे मुझे अत्यंत दुख है कि हमारे होनहार व्यक्ति का देवलोकगमन होना हम सबके लिए अत्यंत पीड़ा दायक भी है,सीएम ने कहा कि गोविंद मालू एक जिंदा दिल व्यक्ति थे जो सबको साथ लेकर चलने वाले थे,
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी की बड़ी धरोहर को खो दिया है में परमात्मा से कामना करता हूं कि अचानक हार्ट फेल से हुई यह घटना से परिवार के लोगों को इस दुख को सहन करने की ताकत दे,ओर महाकाल उन्हें अपने चरणों मे स्थान दे। इस दौरान रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर भाजपा के तमाम नेता, विधायक, पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद रहे।