सागर में 12% मतदान, जानिए कि विधानसभा में सबसे अधिक और कहां सबसे कम वोटिंग हुई
सागर-विधानसभााओं में सबसे अधिक और कहां सबसे कम वोटिंग हुई
सागर में 12% मतदान, जानिए कि विधानसभा में सबसे अधिक और कहां सबसे कम वोटिंग हुई
सागर संसदीय क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक 14.33 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है, लोकसभा क्षेत्र के अंदर सबसे कम सागर विधानसभा में 11.17 प्रतिशत मतदान हुआ है, सबसे अधिक विदिशा जिले की कुरवाई विधानसभा में 16. 59 प्रतिशत वोटिंग हुई है वही इसके अलावा बीना विधानसभा में 14.82% खुरई, सुरखी,नरयावली विधानसभा में 14% मतदान हुआ है तो सिरोंज और शमशाबाद विधानसभा में करीब15% मतदान हुआ है
सागर लोकसभा क्षेत्र के 1745690 मतदाताओं में से अभी तक 164361 पुरुष मतदाता और 85728 महिला मतदाताओं ने वोट किया है, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यहां पर वोटिंग की जा रही है सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम को 6:00 बजे तक जारी रहेगा वही 4 जून को इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा सागर लोकसभा से भाजपा की लता वानखेड़े कांग्रेस के गुड्डू राजा बुंदेला सहित 13 प्रत्याशी मैदान में है जिनमें पांच निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल है