सागर-परिस्थिति कैसी भी हो वोट जरुर डालेंगे गर्भवती महिला ने किया मतदान | sagar tv news |
लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सागर संसदीय क्षेत्र में वोटिंग की जा रही है, इसको लेकर सागर से अलग-अलग तस्वीर है सामने आ रही हैं परिस्थिति चाहे कैसे भी हो सबसे पहले वोट डालने का काम हो रहा है ऐसे ही एक गर्भवती महिला जिसकी कुछ समय बाद डिलीवरी होनी है लेकिन वह वोट डालने के लिए पहुंची
गर्मी के मौसम में मतदान केंद्रों पर लोग पहुंच रहे हैं, मतदान केंद्र पर लंबी-लंबी कतारें देखी गई, वहीं सागर के मतदान केंद्र अंबेडकर वार्ड 185 में एक दृश्य ऐसा भी आया जहां गर्भवती महिला लाइन में लगी हुई थी तो पुलिसकर्मी ने उन्हें सबसे पहले आगे किया और वोट डालने के लिए कहा इनमें महिलाओं ने उनके साथ दिया और उनको वोट डालने दिया, डिग्री कॉलेज में बनी 225 नंबर मतदान केंद्र पर पहली बार वोट डालने मतदाता पहुंचे उन्होंने लोगों से घर से निकाल कर मतदान केंद्र पहुंचने की अपील की और कहा कि देश हित में वोटिंग जरूर करनी चाहिए
वहीं दूसरे मतदान केंद्र 184 अंबेडकर वार्ड में और दूसरे मतदान केदो में पापा के साथ उनके बच्चे भी वोट डालने को लेकर देखने पहुंचे, पुलिसकर्मियों सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए बच्चों को अंदर नहीं जाने दिया गया लाइन में ही बच्चे लगे रहे, बाहर से ही देखते रहे कैसे मतदान किया जाता है इसको लेकर वहीं मतदान डालने आए बच्चों के पिता ने बताया कि बच्चों को सिखा रहे हैं आगे कैसे वोट करेंगे कैसे भविष्य बनता है यह सब बता रहे हैं