MP | मेडिकल के अंदर चल रही थी अवैध क्लिनिक प्रशासन ने पहुंचकर की कार्यवाही
दमोह की पथरिया विकखण्ड में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही की जा रही है कुछ झोलाछाप डॉक्टर तो अपने-अपने सटर बंद कर निकल पड़े, लेकिन कुछ अवैध क्लिनिक संचालकों बेखौफ होकर क्लिनिक चला रहे है। दमोह कलेक्टर द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ टोल फ्री नंबर से जारी होने के बाद शिकायतों का दौर जारी है झोलाछाप डॉक्टरों पर विभाग द्वारा पथरिया ब्लाक के अंतर्गत लगभग 6 अवैध क्लीनिको छापा मार कार्यवाही की जा चुकी है इसी क्रम में सोमवार को पथरिया की संजय चौराहे पर एक मेडिकल दुकान के अंदर मेडिकल संचालक के द्वारा इलाज करने का मामला सामने आए हैं
शिकायत के बाद राजस्व व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को संजय चौराहे पर स्थित सतीश मेडिकल के संचालक पर कार्रवाई की। इस मेडिकल स्टोर के अंदर अवैध तरीके से मेडिकल संचालक लोगो का उपचार करता हैं। अधिकारियों के पहुंचते ही मौजूद मरीजों को भगा दिया, 2 मरीज मौके पर मिले। पथरिया के इस सतीश मेडिकल पर संचालन स्वयं ताला डालकर मरीजो को देखते हैं जिसकी शिकायत पहले भी हुई थी। संजय चौराहे पर थाना रोड पर एक मेडिकल स्टोर के अंदर क्लिनिक का संचालन किया जा रहा था ।
इन मशीनों की हुई जब्ती - कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार दीपमाला सिंह एवं सीएमएचओ डॉक्टर इमेज सहित स्वास्थ्य अमले ने जब क्लीनिक के अंदर पड़ताल शुरू की तो वहां पर डॉक्टर से संबंधित कई सामग्रियां मिली जिसमें से बुखार मापने की मशीन से लेकर स्टेनोस्कोप बीपी मशीन एवं कई ऐसी सामग्री मिली जिससे साफ जाहिर होता है कि मेडिकल के अंदर अवैध रूप से क्लिनिक संचालित की जा रही थी। यही नहीं जब दवाइयां की जांच की जा रही थी तो सैकड़ो की संख्या में खाली इंजेक्शन की बॉयल भी मिली।