राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विक्की पहाड़े
वायुसेना के शहीद विक्की पहाड़े राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उन्हें उनके पांच वर्षीय बेटे हार्दिक ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर उनके सभी रिस्तेदार मौजूद थे। वही वायुसेना के अधिकारी, प्रसाशनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने पुष्पचक्र, पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी।
शहीद विक्की पहाड़े पंचतत्व में विलीन हो गए। मोक्ष धाम में अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । शहीद जवान की अंतिम यात्रा उनके घर नोनिया करबल से मोक्ष धाम तक लोग यात्रा में मौजूद रहे ।