रेशमा मामलें में पुलिस ने पति और उसके तीन दोस्तों को किया अरेस्ट
जबलपुर में लूट के लिए की गई महिला की हत्या की कहानी मनगढ़ंत निकली। हत्या का आरोपी पति ही निकला। उसने अपने तीन दोस्तों को 60 हजार रुपए की सुपारी देकर पत्नी की हत्या कराई। 20 हजार रुपए की रकम वह एडवांस दे भी चुका था।
पुलिस ने रेशमा चौधरी (28) की हत्या के आरोप में पति शुभम चौधरी, पति के दोस्त दोस्त प्रहलाद ठाकुर, अनुराग कुशवाहा और शिबू चौधरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के अफेयर के बारे में पत्नी को पता लग गया था। वह तीन महीने से पत्नी को मारने का प्लान बना रहा था।