कूनो नेशनल पार्क से गायब चीता पवन राजस्थान में मिला, जानिए वन विभाग ने कैसे किया रेस्क्यू
कूनो से गायब चीता राजस्थान में मिला वन विभाग ने ढूंढ़कर किया ट्रेंकुलाइज
कूनो नेशनल पार्क से गायब चीता पवन राजस्थान में मिला, जानिए वन विभाग ने कैसे किया रेस्क्यू
कूनो नेशनल पार्क श्योपुर की सीमा लांघकर गायब हुए चीते पवन का सुराग वनमण्डल टीम को लग चुका है। राजस्थान के करौली जिले के सिमरा गांव और कसेड़ गुफा के बीच चीता घूमते मिल गया। वनमण्डल की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू शुरू कर दिया है। अब चीते को वापस कूनो लाने की कवायत शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले ही पवन चीता कूनो से गायब हुआ था। वन विभाग की टीमें उसकी तलाश में मप्र और राजस्थान की खाक छानती फिर रही थीं। जैसे ही वह सिमरा गांव में दिखा तो उसे दूर से घेरने की कवायद हुई। इसके बाद उसे ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया फिर चिकित्सकों की देखरेख में उसे सुरक्षित वाहन से वापस लाने की कवायद शुरू हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने न सिर्फ पवन को देखा बल्कि उसका नजदीकी से दीदार भी किया। चंचल प्रवृत्ति के नर चीते पवन की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसे लोग जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं। इसके बाद चीते को अपनी आंखों से देखने वाले राजस्थान के लोग बेहद खुश हैं। उन्हें बिना कूनो जाएं चीते का दीदार करने का मौका मिला है। चीते का इस प्रकार का रेस्क्यू पहली बार लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा है। आपको बता दें पवन चीता कूनो नेशनल पार्क से चार से पांच बार बाहर निकल चुका है। ऐसा लग रहा कि पवन को कूनो नेशनल पार्क के जंगल का माहौल रास नहीं आ रहा है। वह बाहर निकलने के लिए लालायित रहता है। वनमण्डल अधिकारियों की नजर हटते ही वह आंखों से ओझल हो जाता है। उसके बार—बार पार्क छोड़ने से अधिकारी भी टेंशन में रहते हैं। इस बार कड़ी मशक्कत के बाद पवन चीता पकड़ में आ गया है। अब देखना होगा कि उसको कूनो पार्क की सीमा में रखने के लिए वन विभाग कौन से कदम उठाता है।