एक ही परिवार के चार युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे घर, फिर जानिए क्या हुआ ?
ट्रैक्टर-ट्राली से लौट रहे थे युवक तभी सभी सामने आई ऐसी खबर
एक ही परिवार के चार युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे घर, फिर जानिए क्या हुआ ?
शिवपुरी जिले की अमोलपठा चौकी क्षेत्र के आमोल रोड पर शनिवार की दोपहर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया। इसमें ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी मुताबिक़ कोंढ़र गांव के रहने वाले सुरेन्द्र बघेल पुत्र अमरसिंह बघेल (19), उपेन्द्र बघेल पुत्र मित्तलाल बघेल (17), कैलाश बघेल पुत्र श्रीपत बघेल (18) और गोपाल बघेल पुत्र विजय सिंह बघेल (18) ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरे भूसे को शेरगढ़ गांव की भूसा की टाल पर खाली कर लौट रहे थे। ट्रैक्टर सुरेंद्र बघेल चला रहा था। इसी दौरान रास्ते में आमोल रोड कोंढ़र गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क ने नीचे उतरकर पलट गए। इसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे सुरेंद्र बघेल और उपेंद्र बघेल दब गए थे। जबकि ट्रैक्टर सवार कैलाश बघेल और गोपाल बघेल दूर फिक गए थे। सुरेंद्र बघेल और उपेंद्र बघेल काफी देर तक ट्रैक्टर के नीचे दबे रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमोलपठा चौकी पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे सुरेंद्र बघेल और उपेंद्र बघेल को बाहर निकाल चारों घायलों को नरवर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था। जहां सुरेंद्र बघेल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना में उपेंद्र की हालात नाजुक बताई गई है। बता दें कि चारों ट्रैक्टर सवार एक ही परिवार के थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।