सागर-नौरादेही में चार शावकों के साथ नदी में अठखेलियां करती बाघिन पर्यटकों के कैमरे में कैद
मध्यप्रदेश के सबसे बडे और सबसे नए टाइगर रिजर्व वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व (नौरादेही) में बाघों के दीदार बडी आसानी से हो रहे हैं, पर्यटन सीजन में पहुंच रहे पर्यटकों को बाघ और उनके परिवार के नजारे आकर्षित कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो टाइगर रिजर्व का सामने आया है, जिसमें गरमी के मौसम में एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ नदीं में अठखेलियां कर रही है, ये वीडियो पर्यटकों द्वारा बनाया गया है, जो नौरादेही टाइगर रिजर्व में घूमने पहुंचे थे,
मध्यप्रदेश के सातवें और सबसे बडे टाइगर रिजर्व के बाघ अब आसानी से नजर आने लगे हैं। ताजा वीडियो टाइगर रिजर्व के बाघों का सामने आया है। जिसमें एक बाघिन के साथ उसके चार शावक गरमी के मौसम में पानी में खेलकर लुत्फ उठा रहे हैं। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भी इसकी पुष्टि की है और डिप्टी डायरेक्टर डा ए ए अंसारी ने बताया है कि ये वीडियो टाइगर रिजर्व में बहने वाली बामनेर नदी का है। जिसमें एन -112 बाघिन अपने चार शावकों के साथ पानी के अंदर खेल रहे है। शावक अभी अपनी मां के साथ देखे जाते हैं और एन -112 बाघिन इन शावकों को शिकार और जंगल में रहने के लिए प्रशिक्षित कर रही है।