जीतू पटवारी बोले मध्य प्रदेश में कांग्रेस 15 सीट से अधिक जीत रही | sagar tv news |
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीएम मोदी की गारंटी को चाइना माल कहा । जीतू पटवारी के मुताबिक जैसे चायना का माल नहीं चलता वैसे ही मोदी की ग्यारंटी भी नहीं चली। उन्होंने बैतूल के भाजपा सांसद और प्रत्याशी डीडी उइके लेकर कहा कि डीडी उइके का जगह-जगह विरोध हो रहा है। डीडी उइके ने स्वयं कहां है कि वह पांच सालों तक कुछ नहीं कर पाए। वह 5 सालों में लोगों के बीच नहीं पहुंचे।
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ये भ्रम फैला रही है कि संविधान बदलने की साजिश हो रही है वहीं कांग्रेस देश मे शरिया कानून लाना चाहती है । गृह मंत्री के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस केवल संविधान , आरक्षण और मीडिया की स्वतंत्रता को बचाने की लड़ाई लड़ रही है और इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस लगभग 15 सीटों पर जीत दर्ज करेगी । जीतू पटवारी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा कर्जदार देश बन गया है ।
कोरोना वैक्सीन को लेकर कोविशील्ड को लेकर कहा पीएम मोदी को लेकर जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि कोरोनाकाल में पीएम जो कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन का विज्ञापन कर रहे थे उसी कम्पनी से भाजपा ने 50 करोड़ का चंदा लिया । जीतू पटवारी बैतूल में तीन सभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं। जहां पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है क्योंकि इमरती देवी को लेकर दिए विवादित बयान के चलते भाजपा लगातार हमलावर हो रही है ।