सागर-रजिल्ट के बाद अचानक सड़को पर क्यों उतरी सैकड़ो छात्राएं, देखिए
एमपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद सागर के पंडित रवि शंकर स्कूल की छात्राएं अचानक सड़कों पर उतर आई उनके साथ अभिभावक और शिक्षक भी मौजूद थे इनमें 312 छात्राएं 12वीं कक्षा की थी जो फर्स्ट डिवीजन पास हुई और 174 दसवीं कक्षा की छात्राएं थी जो अपने पास होने का जश्न मनाने नहीं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अपने सिर पर कलश रखकर निकली थी छात्राओं ने पीले चावल देकर देकर आमंत्रण दिया
दरअसल सागर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान किया जाएगा, पिछले दो चरणों की अपेक्षा इस बार मतदान बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है, इसी को लेकर सागर की पं. रविशंकर शुक्ल कन्या स्कूल की छात्राओं ने मतदान जागरूकता के लिए कलश आमंत्रण रैली निकाली थी विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने मतदान जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। रैली में सहायक संचालक रेणु परस्ते, बीइओ मनोज तिवारी एवं गजेंद्र बोहत उपस्थित रहे। शिक्षिका हीरामाणि विश्वकर्मा एवं शिक्षक हरिओम तिवारी ने शंखनाद किया
जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने 51 कलश सिर पर रखकर मतदान के लिए आमंत्रण दिया। रैली पर पुष्पवर्षा हुई, छात्राओं ने विविध प्रांतों की वेशभूषा धारण कर सभी को अनेकता में एकता का संदेश दिया।