सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, मरीजों की सुनी समस्याएं सुनकर क्या बोले सीईओ ?

 

CHC पहुंचे जिला पंचायत CEO
निरीक्षण के बाद कही बड़ी बात

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, मरीजों की सुनी समस्याएं सुनकर क्या बोले सीईओ ?

दमोह जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेने जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए वार्डों और दवाई वितरण काउंटर की व्यवस्थाएं भी देखीं।

 

मेटरनिटी वार्ड की व्यवस्था सहित अन्य वार्ड का जायजा लेते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। भर्ती मरीजों एवं परिजनों से बारी-बारी व्यक्तिगत रूप से चर्चा करते हुए केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान ओपीडी, आईपीडी, शिशु रोग विभाग, प्रसव कक्ष, लैब, मेडिकल स्टोर्स, मेल-फीमेल वार्ड सहित विभिन्न कक्षों का भी अवलोकन किया। सभी कक्षों, शौचालयों की बेहतर साफ-सफाई पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान उपस्थित डॉक्टर से दैनिक ओपीडी, आईपीडी कार्यरत चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारियों की जानकारी ली। अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न उपकरणों की उपयोगिता एवं उनके रख-रखाव संबंधी आवश्यक निर्देश भी दिए गए।


By - sagar tv news
06-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.