रिहायशी क्षेत्र में आया नर सांभर, सूचना मिलते ही पहुंचा वन विभाग, जानिए फिर क्या हुआ ?

 

गर्मी से राहत पाने वन्य प्राणी आबादी के बीच घुसने लगे हैं। पानी की जरूरत उन्हें रहवासी इलाकों में आने पर विवश कर रही है। ऐसा ही एक मामला पन्ना पुलिस लाइन कालोनी में देखने को मिला। यहां पर एक वयस्क नर सांभर ई—ब्लॉक के रहवासी क्षेत्र में घुस आया। वह सीढ़ियां चढ़ते हुए बिल्डिंग के बरामदे में जाकर बैठ गया।

 

 

शीतलता मिलने पर सांभर करीब दो घंटे से ज्यादा देर तक वहीं बैठा रहा। शांत वन्य प्राणी को अपने बीच देख कालोनी के लोग रोमांचित हो उठे। बच्चे भी खुशी से उछल पड़े। लोगों को कहना था कि इन्हें देखने के जगलों में जाते हैं लेकिन वह खुद हमारे बीच आ रहे हैं। दरअसल पन्ना चारों ओर से पहाड़ियों और पेड़ों से घिरा हुआ है।

 

 

पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा भी लगी है। ऐसे में वन्य प्राणी अकसर शहर में घुस आते हैं। कालोनी में सांभर के आने की सूचना वन विभाग को मिली तो रेस्क्यू दल को मौके पर भेजा गया। इसके बाद विभागीय वाहन में बैठाकर उसे टाइगर रिजर्व ले जाया गया। रेस्क्यू देखने आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि सांभर का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया गया है। पशु चिकित्सक से जांच कराई जाएगी। अगर कोई परेशानी हुई तो उपचार कराया जाएगा नहीं तो जंगल में छोड़ दिया जाएगा।


By - sagartvnews
02-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.