महिला IPS की लोकेशन ट्रेस करते माफिया का गुर्गा गिरफ्तार, जानिए आखिर कौन है बेखौफ जासूस ?

 

ग्वालियर में युवा आईपीएस अनु बेनीवाल की जासूसी कराने का मामला सामने आया है। खनन माफिया का गुर्गा 25 दिन से आईपीएस का पीछा कर उनकी लोकेशन शेयर कर रहा था। शक होने पर पूछताछ की तो उसके हाथ पुलिस के गिरेबान तक पहुंचने से भी नहीं चूके। आईए जानते हैं खनन माफियाओं और कथित जासूस आमिर खान की हिमाकत भरी हरकत की हकीकत

 

 

यह जो भोली सी सूरत की तस्वीर आप देख रहे हैं। यही है खनन माफियाओं का मुखबिर आमिर खान। इसकी हिमाकत सुनकर बड़े—बड़े अफसर सकते में आ गए हैं। यह पिछले 25 दिन से प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनीवाल का पीछा कर रहा था। मैडम कब कहां जाती हैं, इसकी पूरी जासूसी करता था।

 

 

इसके बाद पुख्ता रिपोर्ट वॉट्सअप ग्रुप से खनन कारोबारियों को भेजता था। पुलिस हैरान रहती थी कि दबिश के पहले ही माफियाओं को कौन सूचना भेज रहा है। शक की सुई कई पुलिसकर्मियों पर घूम रही थी। दरअसल अनु बेनीवाल ने अवैध उत्खनन के काले कारोबार पर नकेल कस रखी थी। एक महीने के भीतर ही 20 से ज्यादा डंपर जब्त किए गए। कारोबार की कमर टूटते देख माफिया बेचैन हो उठे। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी अनु बनीवाल के पीछे अपना गुर्गा छोड़ दिया।

 

 

इसके बाद आमिर खान कार्रवाई के पहले ही आईपीएस और उनकी टीम की लोकेशन खनन माफियाओं को देने लगा। सोमवार की रात जैसे अनु बेनीवाल ​सरकारी वाहन से गश्त पर निकलीं तो एमपी 07 सीडी 0638 नंबर की स्विफ्ट कार उनके पीछे लग गई। पेट्रोल पंप के पास बेनीवाल की नजर कार पर पड़ी। इस कार वह कई दिन से अपने आसपास देख रही थीं। उन्होंने एक आरक्षक को कार सवार के पास भेजा।

 

 

पूछताछ करने पर कार में बैठा आमिर खान आरक्षक से उलझ गया और उसका कॉलर भी पकड़ लिया। पुलिस आरोपी को थाने लेकर आई और जब उसका मोबाइल चेक किया तब इस मामले का खुलासा हुआ। पूछताछ में आमिर ने बताया कि खनन माफिया ने उसे लोकेशन ट्रेस करने की जिम्मेदारी दी थी। उसे हर लोकेशन शेयर करने का पैसा मिलता है। वह जौरा का रहने वाला है। उस पर धारा 353 और 186 के तहत की एफआईआर दर्ज की गई है।

 

 

 

पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है जिसके इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल, मैसेज की पड़ताल चल रही है। इससे कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने भले ही इस जासूस को पकड़ लिया हो लेकिन इस मामले ने माफियाओं के बुलंद हौसलों को उजागर कर दिया है। अब देखना यह है कि पुलिस जासूस के जहन में दबे राज उगलवाकर खनन कारोबारियों को उनके अंजाम तक कब पहुंचाती है।


By - sagartvnews
02-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
BJP से नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाईं,जानिए पूरा मामला
by sagarttvnews, 03-May-2024
जिले से बाहर गए मतदाताओं को बुला रहा प्रशासन, स्टेशन पर हो रहा स्वागत, जानिए क्या है वजह?
by sagarttvnews, 20-Apr-2024
गलियों के भीतर मकान में रखा था किराने का सामान, धुंआ उठते ही मची खलबली
by sagarttvnews, 18-Apr-2024
सागर-विदिशा हाईवे पर बहन की शादी कुछ दिन पहले ही ट्रक-ट्रॉली और फिर दो भाइयों ने छोड़ी दुनिया
by sagarttvnews, 16-Apr-2024
सागर-शिक्षक पिता की आखरी ख्वाहिश को बेटे ने ऐसे किया पूरा,दो लोगों को मिला नया जीवनदान sagar tv news
by sagartvnews, 16-Apr-2024
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.