Sagar-सूने मकान में घुसकर गैस सिलेंडर, बर्तन, ड्रिल मशीन ले भागा चोर, जानिए पूरा मामला

 

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करने वाले युवक के मकान से बर्तन, नकदी और जरूरी उपकरण चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है। रहली विकासखंड के अचलपुर गांव निवासी बदनसिंह राजपूत रोड बनाने की ठेकेदारी का काम करता है।

 

 

वह सागर के राजीव नगर वार्ड में किराए का मकान लेकर रहता है। जब वह काम पर गया था तभी किसी चोर ने मकान में घुसकर 40 हजार रुपए कीमती 20 नग सेंटिंग प्लेटे, एक ड्रिल मशीन, गैस सिलेंडर, वाइब्रेटर, खाना बनाने के बर्तन समेत 64 हजार रुपए का सामान चुरा लिया। फरियादी ने इसकी शिकायत थाने में की। इसके बाद मंगलगिरी तिग्गडा अम्बेडकर वार्ड निवासी प्रकाश पिता दयाराम पटैल उम्र 41 साल वर्ष को गिरफ्तार पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

 

 

 

थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि चोरी गया सामान भी जब्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इसी तरह मोगा बधान मरघटा रोड काकागंज में युवक के चाकू लेकर घूमने की शिकायत मिली थी। घेराबंदी कर अजय अहिरवार पिता प्रकाश अहिरवार उम्र 23 साल निवासी काकागंज वार्ड सागर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास एक बटनदार स्प्रिंग लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। उस पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।


By - sagartvnews
21-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.