सागर- नाला निर्माण कंपनी ने खुले छोड़ दिए ​सरिया, जानिए युवक के साथ क्या हुआ?

 

खुरई के राहतगढ़ रोड पर नाला निर्माण कंपनी की लापरवाही का खामियाजा एक 22 वर्षीय युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। नाले में गिरने से एक रॉड युवक की गर्दन के पास से घुसकर सिर से निकल गई और वह लटक गया। युवक को गंभीर हालत में भोपाल रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान तीन दिन बाद युवक की सांसे थम गईं।

 

बताया जाता है कि राहतगढ़ रोड स्थित मंगल भवन में शादी में बैंड बजाने के बाद गाड़ी पर बाजे रखने के लिए सभी बैंड पार्टी के लोग लौट रहे थे। नाला बीच में खुला था, जो अंधेरे में विशाल पिता सुंदरलाल बंसल (22) निवासी शिवाजी वार्ड खुरई को नहीं दिखाई दिया। जिससे वह नाले में गिरा, तभी एक रॉड उसके गर्दन के पास से घुसकर सिर से निकल गई और वह लटक गया।

 

प्रत्यक्षदर्शी अनुज बंसल ने बताया कि साथियों ने देखा और उसे मुश्किल से निकाला। सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीएमसी सागर ले गए, वहां से रेफर के बाद निजी अस्पताल में ले गए। इसके बाद भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान युवक की तीन दिन बाद जान चली गई। शव का पोस्टमार्टम भोपाल में ही कराया गया और इसके बाद शव को खुरई लाया गया। खुरई में जगह-जगह नाला खुले पड़े हुए हैं।

 

जिसका खामियाजा कभी इंसानों को तो कभी मवेशियों को भुगतना पड़ रहा है। नाला निर्माण कंपनी की लापरवाही बढ़ती जा रही है। अब भी कई जगहों पर अधूरे नाले खुले पड़े हैं। बीच-बीच में नाला निर्माण नहीं है। इसमें रॉड भी निकली हैं, यह सड़क किनारे हैं, इनकी गहराई 10 से 12 फीट है। जिसमें बाइक सवार, पैदल राहगीर ओर मवेशी भी गिर रहे हैं। कुछ दिनों पहले सागर रोड पर खुले नाले में एक सांड गिर गया था। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका था। अब देखना यह है कि प्रशासन की नींद कब खुलती है।


By - sagar tv news
17-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.