सागर-गौर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने बुंदेली पोषाक में ली डि​ग्रियां,दिखा जलवा

 

सागर के डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में बुधवार को 32वां दीक्षांत समारोह मनाया गया। स्वर्ण जयन्ती सभागार में छात्र—छात्राएं और स्टॉफ का बुंदेली लुक आकर्षण का केंद्र रहा। अपनी परंपरा को अंगीकार करते हुए छात्रों ने कुर्ता पायजामा और पगड़ी पहनी वहीं छात्राओं ने सलवार कुर्ती और पगड़ी पहनी थी।

 

 

समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर केके अग्रवाल रहे और उनका दीक्षांत भाषण भी हुआ। अतिथिगणों ने गौर समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित करके समारोह का शुभारम्भ किया। दीक्षांत समारोह में सीबीसीएस प्रणाली के 11 अध्ययनशालाओं सहित 2 सम्बद्ध महाविद्यालयों के लगभग 1200 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था।

 

 

इनमें से से 951 छात्रों ने उपस्थित रहकर उपाधि प्राप्त की। इसके अतिरिक्त शेष विद्यार्थियों को ‘इन अब्सेंशिया’ उपाधि प्रदान की जायेगी। दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण भी किया गया। कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने स्वागत भाषण के साथ वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद रहे।


By - sagartvnews
13-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.