फिर बरसे आफत के ओले, शिमला जैसी बर्फ की चादर बिछी, फसलों को भारी नुकसान

 

किसानों पर मौसम की मार थमती नजर नहीं आ रही है। दो दिन पहले ओलावृष्टि से नुकसान के घाव भरे भी नहीं थे कि टीकमगढ़ में आसमान से फिर आफत बरस पड़ी। इस बार बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला इससे जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया।

 

 

लगातार ओले बरसने से चारों ओर बर्फ जैसी सफेद चादरें बिछ गईं। मीलों तक सफेदी ही सफेदी दिखाई दी। खेतों में ओले बरसने से फसलें बिछ गईं। चना, मसूर, गेहूं, मटर, सरसों की फसलों समेत सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है। इस वज्रपात से किसानों के अरमान भी टूट गए हैं। ओलों से टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले में प्रभाव पड़ा है।

 

 

ओरछा तहसील के लाड़पुरा, राधापुर, जमुनिया, गुंदरई, बनगंया खास, बिल्ट, कुलवा,बागन, सहित एक दर्जन से अधिक गांव में नुकसान हुआ। टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखण्ड के जेवर उपरारी, हरकनपुरा, सियानी, भानपुरा, बिजरावन, मदनपुर, महेवा में जमकर ओलावृष्टि हुई। दूसरी ओर सड़कों से गुजर रहे वाहन चालकों ने ओलों के नजारे को मोबाइलों में कैद किया। कुछ देर शिमला जैसा माहौल देख लोग आश्चर्यचकित रह गए।


By - sagartvnews
03-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.