सागर-लता वानखेड़े को मिला टिकिट, जानिए बीजेपी ने क्यों बनाया उम्मीदवारी

 

सागर से लता वानखेड़े को टिकट
बीजेपी ने क्यों बनाया उम्मीदवारी


सागर-लता वानखेड़े को मिला टिकिट, जानिए बीजेपी ने क्यों बनाया उम्मीदवारी

सागर लोकसभा सीट से महिला उम्मीदवार के तौर पर लता बानखेड़े को टिकट दिया गया है। इस सीट से पहली बार बीजेपी ने महिला को मौका दिया। वर्तमान में सागर लोकसभा सीट से राजबहादुर सिंह सांसद है। जिनका टिकट काट दिया गया है।

बात लाता बानखेड़े की करे तो वो सागर की महिला नेत्रीयो में चर्चित नाम है। मध्यप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी है।

लता बानखेड़े के राजनैतिक सफर पर नजर डाले तो

साल 2000 से 2015 तक 15 साल यानि 3 बार लगातार सरपंच चुनकर आयी।
साल 2003 में भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री बनाई गयी
साल 2004 से 2010 तक दो बार लगातार भाजपा महिला मोर्चा सागर जिले की जिलाध्यक्ष बनाई गयी।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रही। मध्यप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष रही
इसके अलावा लता बानखेड़े करीब डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा समिति, संस्था और संगठन की सदस्य व पदाधिकारी रही है या वर्तमान में है।

 

पारिवारिक पृष्ठभूमि

बचपन से कुछ अलग औरो से हटके करने की चाह रखने वाली लता का जन्म दमोह के पथरिया में हुआ था, क्योंकि पिता सरकारी विभाग में एग्रीकल्चर में इंजीनियर थे इसलिए उनका तबादला होता रहा तो शुरुआती पढाई दमोह से करने के बाद बाकि की पढाई छिंदवाडा से की. लता पांच भाई बहिनों में तीसरे नंबर की है। साल 1991 में कांट्रेक्टर और भाजपा नेता नंदकिशोर उर्फ़ गुड्डू वानखेड़े से शादी हुई। और पति के कहने पर राजनैतिक वो राजनीति में आयी।शरुआत में पार्टी में कई पदों पर भी रही । साल 1995 में मकरोनिया से पंच चुनकर आयी लेकिन राजनीति में सही एक्सपोज़र मिला साल 2000 में जब वो पहली बार सरपंच चुनकर आयी ।
इतना ही नहीं लता बानखेड़े को समय समय उनके किये गए कार्यो को लेकर सम्मानित भी किया जाता रहा है। ऐसा नहीं की लता केवल राजनीति ही करती है एमए अर्धशास्त्र और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है।


By - sagar tv news
02-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.